Bareilly News : नोमहला पर गर्मी से राहत को लगाई शर्बत की सबील।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

नोमहला पर गर्मी से राहत को लगाई शर्बत की सबील।

 

बरेली । गर्मी का तापमान तेज़ी से बढ़ रहा है,सबिलो के लगने का सिलसिला शुरू हो रहा है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि जनता को गर्मी में प्यास से राहत देने के लिये सबिलो का आयोजन किया जाता है।

इसी कड़ी में नोमहला पर बाद नमाज़े जुमा सबील लगाकर शर्बत बाँटा गया,यह सवाब का काम है,सभी लोगों को अब सबिलो को जगह जगह लगाना चाहिए ताकि लोगों को गर्मी में राहत मिले,इस मौके पर दरगाह नासिर मियाँ के ख़ादिम सूफी वसीम मियाँ साबरी, शाने अली कमाल मियाँ नासरी,अनीस साबरी, रिज़वान नन्ना,शाहिद रज़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool