Bareilly News : खेलो इंडिया में कादिर खान ने न्यू रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल, बरेली का नाम किया रोशन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

खेलो इंडिया में कादिर खान ने न्यू रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल, बरेली का नाम किया रोशन।

बरेली। कादिर खान ने एक बार फिर अपना जलवा बरकरार रखा एशियन गेम में सिल्बर मेडल जीतने के बाद एक बार फिर 12 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया प्रतियोगिता बिहार पटना में आयोजित की गई जिसमें कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल में 47.67 की रेस लगाई और फाइनल रेस में 47.34 का रेस लगाकर सारे रिकॉर्ड अपने नाम की है।

इससे पहले अब्दुल रज्जाक केरला का 48.34 का रिकॉर्ड था उसे रिकॉर्ड को ध्वज करते हुए कादिर खान ने खेलो इंडिया का नया रिकॉर्ड बनाया आज पटना से वापस होने के बाद कादिर खान सीधे अपने विद्यालय एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में आये और उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमें इस्लामिया इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति प्रधानाचार्य वह शारीरिक शिक्षक शाहिद रज़ा और विद्यालय के सभी टीचर व बच्चों ने एक बार दोबारा स्वागत किया और आने वाले भविष्य में भी विद्यालय व अपने जनपद का नाम रोशन करने पर कादिर खान को कॉलेज में मैनेजर – सय्यद कमर अली अध्यक्ष -नफीस अंसारी , डिप्टी मैनेजर हसीन हुसैन प्रिंसिपल तौक़ीर सिद्दीकी, टीचर शाहिद रज़ा सभी ने बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool