Bareillydarpanindia.com
बारात से लौट रहे ग्रामीण की सड़क दुर्घटना में मौत।
बरेली । रात के समय बारात से वापस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे ग्रामीण की रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव कुमराह निवासी 40 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय ऋषिपाल कि बीती रात बीसलपुर मार्ग स्थित लालपुर चौराहा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई घर वालों ने बताया कि हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय ऋषिपाल कल शाम को गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बीसलपुर रोड के रामतारा बारात घर में गया था जहां से रात में वापस आते समय लालपुर चौराह के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घर वालों को दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम कमलेश है। परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
