Bareilly News : धारधार हथियार से महिला की हत्या , खेत में मिला शव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

धारधार हथियार से महिला की हत्या , खेत में मिला शव।

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया हरकिशन और नौगवां गांव के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की धारधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी । पुलिस को महिला के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं,
सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। साथ ही, परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

मृतक के बेटे पवन पटेल ने बताया घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर मुर्गी फार्म है कभी कभी माँ हरप्यारी मुर्गी फार्म में सो जाती है कभी घर पर सो जाती थी। शुक्रवार की शाम को खाना खाने के बाद शाम लगभग 7 बजे मुर्गी फार्म पर पापा रामकुमार के पास चली गई घर वाले सभी सो गए मुर्गी फार्म जाते समय रास्ता में किसी ने हरप्यारी की धारधार हथियार से हत्या कर दी सुबह गांव के लोग निकल कर जा रहे थे उन्होंने देखा कि एक महिला की लाश खेत में पड़ी है गांव वाले घटना स्थल पहुंचे साथ में पवन पटेल भी पहुंच गया उसने देखा उसकी मां हरप्यारी की लाश है परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस का कहना हैं परिवार वालों को शक है परिवार वाला की कोई हत्यारा है पुलिस जांच कर रही है।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे बिथरी चैनपुर क्षेत्रान्तर्गत एक 58 वर्षीय महिला की हत्या कर खेत मे शव मिलने की सूचना मिली जिसके गले पर कटे के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ परिवारिक लोगों पर ही शक जताया जा रहा है। पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai