Bareillydarpanindia.com
आवारा कुत्तों के झुंड लोगों को बना रहे है शिकार ,युवक के पैर में काटा।
आवारा कुत्ते पकड़वाने का अभियान चलाने की ज़रूरत
बरेली। शहरभर के कई मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड लोगों को अपना शिकार बना रहे है,नॉवल्टी चौराहा स्थित पार्किंग में आवारा कुत्तो के झुंड इधर उधर से आ जाते है,मार्केट के केहर सिंह यादव के 18 वर्षीय पुत्र राज यादव को कुत्ते ने काट लिया,गहरा घाव होने से खून निकल आया,कुत्ते ने दाँत गड़ो दिये, राज यादव ने 300 बेंड अस्पताल जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया,शहरभर में कुत्तो की संख्या बढ़ रही है,उधर मलूकपुर तम्बाकू वाली मस्जिद के पास भी कुत्तो के झुंड लोगों को दौड़ा देते है,वही ज़खीरा,खन्नू मोहल्ला,बिहारीपुर मेमरान,आदि की गलियों में कुत्तो के झुंड बच्चों बज़ुर्गों महिलाओ को दौड़ा देते है,ज़खीरा मोहल्ला के गुलरेज खान ने बताया कि सुबह सुबह जब नमाज़ को जाते है तो कुत्तो के झुंड सड़को को ढेरा डाले रहते है,आवारा कुत्तों के कारण भय बना रहता है।
मोल्ला ज़खीरा के रहने वाले अलीम खान और उनके भतीजे अमान खान को पिछले महीने काट चुके है इन्होंने रेबीज़ का टीकाकरण लगवाया,वही मोहम्मद तैमूर खान,मो इब्राहीम खान को भी कुत्ते के काटने के कारण इंजेक्शन लगवाना पड़ा।आएदिन कुत्तो के हमलों से लोग परेशान है,फैसल,अकरम,कलीम,फरज़ीन,काकू,अज्जि आदि को कुत्तो ने दौड़ा दिया।न भगाते तो कुत्ते इन्हें भी काट लेते,आवारा कुत्तो की दहशत से लोग परेशान है।नोमहला के शाने अली कमाल मियाँ ने बताया कि नोमहला में भी आवारा कुत्तों से लोग परेशान है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों के साथ बन्दरो को पकड़वाने का अभियान चलाये ताकि जनता को होने वाली समस्याओं से निजात मिले।
