Bareilly News : सगे भाई और परिजनों ने किया जानलेवा हमला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

सगे भाई और परिजनों ने किया जानलेवा हमला

बरेली। रंजीश के चलते सगे भाई और उसकी पत्नी व बच्चों पर छोटे भाई ने अपने परिजनों की मदद से लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

भोजीपुरा थाने के गांव भूडा निवासी जागन लाल साहू उसकी पत्नी शांति देवी बेटी आरती और रोशनी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां जागन लाल ने बताया कि वह कबाडे का काम करता है और उसकी दुकान के पास ही छोटा भाई पूरनलाल भी यही काम करता है दोनों की दुकान अलग-अलग हैं कुछ दिन पहले पूरन लाल की दुकान पर पुलिस आ गई और उसने पूरनलाल से पूछताछ की इसके लिए पूरनलाल अपने भाई जागन लाल को जिम्मेदार मानता है और अक्सर गाली गलौज करता है बीती शाम को जागन लाल के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी शोर सुनकर उसकी पत्नी और बेटियां भी मौके पर आ गई तब पूरनलाल उसकी पत्नी उषा ,बेटा प्रदीप, करण और अन्य परिजन l

लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए लड़ाई के दौरान ही उन्होंने ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह जागन लाल पत्नी शांति देवी घायल हो गए बेटी आरती , रोशनी पर लोहे की पत्ती से हमला कर दिया उनके गुम चोट आई है शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर आ गए और मामले को रफा दफा कराया घटना की शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने घायल जागन लाल और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool