Bareillydarpanindia.com
लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत ने लगाए संगठन के पदाधिकारियों पर झूठे आरोप
राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने की महंत पर कार्यवाही की मांग
बरेली। रामगंगा के पास बने लेटे हुए हनुमान जी (श्री राम जानकी मंदिर) के महंत सोवरन दास द्वारा भक्तों से की गई अभद्रता के विरोध में आज संस्थापक / राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मेजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें महंत पर कार्रवाई और जांच कराने की मांग की गयी।
वहीं संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने घटना की जानकारी देते बताया 20 मई को ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विगत वर्षों की भांति हम कुछ नगर के श्रद्धालु जो वहां वानर सेवा व मंदिर में हनुमान चालीसा करने गए थे साथ में हर बार की तरह नगर के कई प्रतिष्ठित लोग भी थे। हम लोग इससे पहले भी वानर सेवा हनुमान चालीसा, गंगा आरती के वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे, जिसके साक्ष्य सोशल साइट्स पर उपलब्ध हैं इससे लोग प्रेरित होते थे तो इस बार कुछ पत्रकार बंधु भी प्रेरित होकर दर्शन करने और वानर सेवा हेतू हनुमान मंदिर आए हुए थे। वानर सेवा और हनुमान चालीसा के बाद उन पत्रकारों ने मंदिर की प्राचीनता एवं लेटे हुए हनुमान जी के बारे में जानकारी ली और कहा कि यहां पर इतना विशिष्ट मंदिर है परंतु फिर भी यहां भक्त लोग कम क्यों आते हैं इस बात पर तथाकथित मंहत भड़क गया और अभद्रता करने लगे साथ ही मंदिर जीर्णोद्धार में अग्रणी योगदान देने वाले विधायक जी को भी अपशब्द कहे तब हम लोगों ने इसका विरोध किया जिसकी सारी रिकार्डिंग हमारे पास है।
ज्ञापन देने वालों में सौरभ शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, मनोज शर्मा, राहुल सक्सेना, दुष्यंद्र सिंह, कमल जगवानी, सुदेश गुप्ता, अंकुर चौहान, विमल भारद्वाज, मंजीत सिंह नागपाल , अमित शर्मा संजू भैया , अनुराधा सक्सेना, सुषमा गौतम, सुरभि चौहान,मोनिका सिंह , हिना भोजवानी , लवलीन कपूर , निखिल शर्मा , नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
