Bareillydarpanindia.com
2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना हैं तो बूथ पर आज से ही ईमानदारी से जुट जाएं पदाधिकारी : अनुराग पटेल
बरेली । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा की 108 कमजोर सीटों पर फोकस करने के इरादे से प्रभारी नियुक्त किए जिन सीटों पर पार्टी लोकसभा में बहुत कम अंतर से चुनाव हारी थी।
इसी कड़ी में आज 125 – बरेली कैंट के प्रभारी के रूप में लखीमपुर खीरी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल को विधानसभा संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने, विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की नब्ज़ टटोलने के इरादे से बरेली भेज़ा था।
आज इसी कड़ी में कैंट के प्रभारी अनुराग पटेल ने सपा कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जहाँ जोन व सेक्टर प्रभारियों को बूथ पर संगठन को मजबूती के साथ गठन की हिदायत दीं वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को बूथ और सेक्टर तक पीडीए का शत प्रतिशत आयोजन करने की अपील की।
इस अवसर पर बैठक के पश्चात उन्होंने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा हमारा लक्ष्य 2027 में अखिलेश जी के नेतृत्व में पीडीए की सरकार बनाने का होना चाहिए तभी जनता के हितकारी सरकार बनेगी, संविधान की रक्षा होगी।
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी देश में जहाँ एक तरफ़ नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा वहीं सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं सरकारी महकमों में नियुक्तियां नहीं हों रहीं हैं। जनता महंगाई से परेशान है, देश में विकास पर कोई सबाल न पूछे इसलिए उसे हिंदू – मुस्लिम के मुद्दों में उलझाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है देश के अंदर एक ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि जो भाजपा समर्थक नहीं है वह राष्ट्र भक्त नहीं हैं।

इसलिए महिलाओं को सम्मान दिलाने, नौजवानों को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है।
उन्होंने बताया हमें विधानसभा में जोन प्रभारियों के जरिये सेक्टर में आने वाले प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है ताकि बूथ पर भाजपा के षड्यंत्र को विफल किया जा सके।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना है सपा सरकार बनेगी तभी प्रदेश में रुका विकास का पहिया चलेगा और जनता को राहत की सांस मिलेगी।
जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने सभी सेक्टर और जोन बूथ के संगठन को ईमानदारी से मजबूती प्रदान करने में जुटना चाहिए और बूथ स्तर पर पीडीए पंचायतों का आयोजन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पी. डी. ए संदेश को घर – घर पहुँचाना होगा।
इस अवसर पर कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से भी मुलाक़ात की जिसमें राजेश अग्रवाल, इंजिनियर अनीस अहमद, डॉक्टर अनीस बेग, सुरेन्द्र मिश्रा, समर्थ मिश्रा, समयुन खान और महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कैंट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर अपने – अपने दावे पेश किये तथा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी गिनाया तथा इस सम्बन्ध में सभी दावेदारों ने प्रभारी अनुराग पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्णय के साथ रहने का विश्वास दिलाया तथा सभी ने कहा हमारी वरियता अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने की रहेगी।
वहीं कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने कहा टिकट चाहने वालों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पी. डी. ए सन्देश पूरी मज़बूती के साथ जनता के बीच रखकर ही अपनी मजबूती दिखानी होगी।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी व संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने प्रभारी अनुराग पटेल का फूल मालाएं पहनाकर तथा बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर सिंह ने बाबा साहब अम्बेडकर जी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, अशोक यादव,कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, कैंट विधानसभा प्रभारी राजेश मौर्या, जोन प्रभारी दिनेश यादव, समयुन खान, मों. वसीम व सेक्टर प्रभारियों में धीरज हैप्पी यादव, हरिओम प्रजापति, ऋषि यादव, मेराज अंसारी, पार्षद सलीम पटवारी, ताज खान, दानिश अजहर, इसराफिल खान, आदित्य कश्यप, अमित गिहार, नीरज सैनी, इश्तियाक सकलेनी, सुनील सागर, डॉक्टर शाहज़ेब अंसारी, पार्षद सनी मिर्जा प्रमुख रूप से उपस्थित थे .वहीं पदादिकारीगणों में महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार व गोविंद सैनी, सुरेंद्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष गज़ल अंसारी व जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी, हाज़ी शकील, संजीव कश्यप, जावेद गद्दी, अमरीश यादव, दिलीप कुमार, महेंद्र बिक्रम, सम्राट अनुज मौर्या, डॉक्टर चाँद, वरुण गिहार, शिवम प्रजापति, रामसेवक प्रजापति आदि प्रमुखता से मौजूद रहें।वहीं प्रभारी अनुराग पटेल के आगमन पर महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी के नेतृत्व में डोहरा चौराहा पर फूल मलाएं पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, मों. खालिद खान, इंजिनियर अनीस, सुरेन्द्र मिश्रा, समर्थ मिश्रा, तन्वीर उल इस्लाम, इंजिनियर अकरम, डॉक्टर शाहज़ेब अंसारी, समयुन खान, राशिद गाजी, रमीज़ हाशमी, चंद्र सेन पाल, रियाज़ हुसैन राजा, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद गुल बशर अंसारी, पार्षद सलीम पटवारी, पार्षद रईस मियाँ, पार्षद इक़बाल बिल्डर, पार्षद सनी मिर्जा आदि मौजूद रहे।
