Bareillydarpanindia.com
कार की टक्कर से पिता पुत्र हुए घायल , इलाज के दौरान पुत्र मौत
बरेली । मोटरसाइकिल से पिता के साथ पुत्र बाजार से घर जाते समय रास्ता में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए , पुत्र गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान बीती रात पुत्र की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया जिला बदायूं से थाना सिविल लाइंस की इंद्रा नगर कालोनी निवासी विवेक शर्मा और उनका पुत्र 16 वर्षीय कीर्तिमान शर्मा दिनांक 22 मई को मोटरसाइकिल से बदायूं बाजार गए थे वापस आते समय रास्ता में ओवर ब्रिज के ऊपर रोडवेज को ओवरटेक करती हुई तेज रफ्तार आ रही कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें विवेक मिश्रा और कीर्तिमान दोनों घायल हो गए कीर्तिमान शर्मा गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान कीर्तिमान शर्मा की 6 दिन बाद रात में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
