Bareilly News : मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने फर्जी आधारकार्ड, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले जनसेवा केंद्र पर मारा छापा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने फर्जी आधारकार्ड, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले जनसेवा केंद्र पर मारा छापा

 

बरेली। मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम लखनऊ बरेली इकाई ,एसओजी टीम व थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा जनसेवा केन्द्र पर लैपटाप, प्रिन्टर आदि उपकरण के माध्यम से अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से जनसाधारण के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट, डीएल व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले उपकरण किये बरामद ,अभियुक्त मौका देखकर फरार हो गया।

मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम लखनऊ (बरेली इकाई) की सूचना महेशपुर का रहने वाला मुकेश देवल पुत्र पौथीराम अपने घर के नीचे अपनी निजी दुकान जनसेवा केन्द्र व लोक वाणी केन्द्र के नाम से ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली में खोलकर लैपटाप, प्रिन्टर आदि उपकरण के माध्यम से अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से जनसाधारण के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट, डीएल व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र धामा मय टीम व थाना सीबीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महेशपुर से लैपटाप 2 एक सोनी कम्पनी का व एक डेल कम्पनी का, प्रिन्टर 2 ,आई स्केनर कोजेन्ट कम्पनी का व एक वैब कैमरा , थम्ब स्केनर 1, फिंगर प्रिन्ट मशीन एक, रबर स्टाम्प मोहर 6, एलआरआई सिल्ड 2 , माउस 2 , आधार कार्ड 27, पैन कार्ड 1, वोटर आई डी कार्ड 1, नार्थ ईस्टर्न रेलवे कार्ड कापी 1 मुकेश देवल पुत्र पौथीराम की दुकान जनसेवा केन्द्र व लोक वाणी केन्द्र से बरामद हुए। अभियुक्त मुकेश देवल पुत्र पौथीराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली मौके से फरार हो गया। बरामद उपकरण थाने लाकर फर्द बरामदगी के आधार पर थाना सीबीगंज में मुकदमा पंजिकृत किया गया । मुकेश देवल पुत्र पौथीराम की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

बरामदगी करने वाली टीम 

मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम लखनऊ बरेली इकाई निरीक्षक देवेन्द्र सिंह धामा एसओजी प्रभारी मय टीम, निरीक्षक अपराध सुभाष कुमार थाना सीबीगंज , उनि रविन्द्र सिंह थाना सीबीगंज ,उनि निखिल कुमार थाना सीबीगंज, कांस्टेबल इमरान , मान सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai