BAREILLY
इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ की प्रीति बनी अध्यक्ष, लगाया स्वास्थ्य कैम्प, बाटा भोजन
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा हर वर्ष एक जुलाई को क्लब का नया अध्यक्ष चुना जाता है इसी क्रम में आज एक जुलाई को इस वर्ष की क्लब की नई अध्यक्ष समाजसेवी प्रीति जिंदल को चुना गया है, सभी क्लब की सदस्यों ने नई क्लब अध्यक्ष प्रीति जिंदल और सचिव मनीषा पांडेय को बुके देकर और माला, पटका पहनाकर बधाई दी।
क्लब की आज अध्यक्ष बनी प्रीति जिंदल ने अध्यक्ष बनने के बाद आज कई कार्यक्रम किए जिसमें सर्वप्रथम सलेक्शन पॉइंट, डीडी पुरम मंदिर में भगवान श्री राम को प्रणाम का आशीर्वाद लिया और वहीं सलेक्शन पॉइंट चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन कर क्लब अध्यक्ष को अध्यक्ष चुनने पर शुभकामनाएं दी और जरूरत मंद लोगों को और बच्चों को आगे भी लगातार मदद की बात कही है।
चूंकि आज डॉक्टर्स डे और सीए डे है।
इसी क्रम में शहर के मशहूर सीए राजीव अग्रवाल जो आर एन एसोसोसिएट के ऑनर हैं उनका अध्यक्ष प्रीति जिंदल व उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया और माला, पटका पहनाकर बुकें, मूमेंटो देकर उनको सम्मानित किया।
आज डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टर कवल, डॉक्टर नीलू मेहरोत्रा और डॉक्टर कृतिका अग्रवाल का क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया और कान्ति कपूर इंटर कॉलेज, इज्जतनगर में बच्चों के लिए कैंप लगाया गया जहां बच्चों को उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के बारे में डॉक्टर्स ने समझाया वहीं उनका हेल्थ चेकअप भी किया, सभी बच्चों को उपहार भी वितरित किया गया और आगे भी स्कूल में बच्चों हेतु स्वास्थ्य कैंप और स्कूल की सामिग्री वितरित करने की अध्यक्ष प्रीति जिंदल ने बात कही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति जिंदल ने बताया कि अब जरूरत मंद लोगों की लगातार मदद और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे,स्कूल के बच्चों को भी उनकी जरूरत की हर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी,विकलांग व्यक्तियों या बच्चों को व्हील चेयर आदि दिया जाएगा।
संचालन सचिव मनीषा पांडेय द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रीति जिंदल, प्रीति खनेजो , कोषाध्यक्ष निधि अग्रवाल, डॉ कंवल मेहरा नेल्लू मेहरोत्रा, नीना टंडन, रंजना ठाकुर, बीना खंडेलवाल एक और दो, कविता अग्रवाल, इंदु सेठी, मनीषा मेहरा, सुषमा खंडेलवाल, रूबी तनेजा, ममता तनेजा, मन्नो विग, शम्मी खंडेलवाल, ज्योति अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल,रति गुप्ता, निधि अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, अरुणा खंडेलवाल आदि मौजूद रही।
