Bareilly News: उर्स-ए-रज़वी का तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी,18 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म से होगा उर्स का आगाज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उर्स ए रज़वी 18,19,20 अगस्त को मनाया जाएगा। उर्स शुरू होने में मात्र 4 दिन बचे हैं। इस्लामिया मैदान से लेकर दरगाह तक तैयारियां अंतिम चरण में है। सभी तैयारियां उर्स दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत और सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में चल रही हैं। ज़िला प्रशासन और दरगाह इन्तेज़ामिया की टीम रात दिन व्यवस्था बनाने में लगी है। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स का आगाज़ 18 अगस्त को परचम कुशाई से और समापन 20 अगस्त दोपहर 2.38 मिनट पर आला हज़रत के कुल शरीफ के साथ होगा।

18 अगस्त(सोमवार): उर्स का आगाज़ इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। इससे पहले आजम नगर स्थित हाजी अल्लाह बख्श के निवास से परचमी जुलूस 4 बजे दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की क़यादत में कुमार टाकीज,इंदिरा मार्केट होते हुए बिहारीपुर के ढाल के रास्ते दरगाह पहुँचेगा। यहाँ सलामी देने के बाद जुलूस दरगाह से दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की क़यादत में वापिस इस्लामिया मैदान पहुँचेगा।

दुनियाभर के उलेमा की मौजूदगी में हज़रत सुब्हानी मियां यहाँ परचम कुशाई की रस्म अदा करेंगे। इसी के साथ उर्स का विधिवत ऐलान हो जाएगा। बाद नमाज़ ए मग़रिब महफ़िल ए मिलाद होगी। रात में 10 बजकर 35 मिनट पर आला हज़रत के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद नातिया मुशायरा हज़रत अहसन मियां की सदारत में मुफ़्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सलीम नूरी,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती मोइनुद्दीन,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती अय्यूब नूरी,मुफ़्ती अनवर अली,की निगरानी में शुरू होगा। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि मुशायरा का मिसरा तरही “पीते है तिरे दर का खाते है तिरे दर का। दूसरा मिसरा “हम तो खुद्दार है खुद्दारी है शेवाह अपना।” होगा। देश विदेश के शायर इसी मिसरे पर अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। मुशायरा देर रात तक जारी रहेगा।

19 अगस्त (मंगल) बाद नमाज़ ए फ़ज़्र कुरानख्वानी। इसके नामूसे रिसालत व आपसी सौहार्द कांफ्रेंस होगी। सुबह 9.58 मिनट पर रेहाने मिल्लत व 10.30 बजे मुफ़स्सिर-ए आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। दिन में कार्यक्रम व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगा। रात में दुनियाभर के मशहूर उलेमा की तक़रीर होगी। देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आज़म-ए-हिन्द के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। 20 अगस्त( बुधवार) बाद नमाज़ ए फ़ज़्र कुरानख्वानी। सुबह 8 बजे से नात-ओ-मनकबत व तक़रीर का सिलसिला शुरू होगा। जो 2 बजकर 38 मिनट तक जारी रहेगा। आला हज़रत के कुल शरीफ के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन होगा।

उर्स की सभी व्यवस्था राशिद अली खान,मौलाना ज़ाहिद रज़ा,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,मंज़ूर रज़ा,शान रज़ा,मुजाहिद बेग,नफीस खान,नाजिम रज़ा,सय्यद फैज़ान अली,यूनुस गद्दी,रईस रज़ा,तारिक सईद,आलेनबी,इशरत नूरी,हाजी अब्बास नूरी,सय्यद माजिद अली,सय्यद एज़ाज़,इरशाद रज़ा,काशिफ सुब्हानी,नईम नूरी,फ़ारूक़ खान,साजिद नूरी,जोहिब रजा,सबलू अल्वी,गफ़ूर पहलवान,काशिफ रज़ा,अजमल खान,समी खान,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,अरबाज़ रज़ा,हाजी फय्याज नूरी,कैफ़ी रज़ा,जावेद खान,अब्दुल माजिद,साकिब रज़ा,रोमान रज़ा,हाजी शकील नूरी,फ़ैज़ कुरैशी,मुस्तक़ीम नूरी,अश्मीर रज़ा,फ़ैज़ी रज़ा,सलमान रज़ा,सय्यद जुनैद,सय्यद फरहत,ताहिर चिश्ती,मिर्जा जुनैद,गजाली रज़ा,फारूक खान,कमाल आसिफ, ग्याज़ ,जावेद खान,,हाजी शारिक नूरी,हाजी अज़हर बेग,जुनैद चिश्ती,खालिद नूरी आदि के हाथों में रहेगी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें