राजस्थानी दुप्पटे ओड कर नंद बाबा और यशोदा मैया को दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

राजस्थानी दुप्पटे ओड कर नंद बाबा और यशोदा मैया को दी बधाई

बरेली । पंजाबी महासभा महिला इकाई और हरमिलाप शिव शक्ति महिला संकीर्तन मंडल ने धूम धाम से शिव शक्ति मंदिर में नंद उत्सव मनाया सारी महिलाएं राजस्थानी दुप्पटे ओड कर नंद बाबा और यशोदा मैया को बधाई देने आई।डॉक्टर रश्मि सरपाल नंद बाबा और शेफाली कालरा यशोदा मैया के रूप में तैयार होकर आई महिला अध्यक्ष मनीषा आहूजा ने कहा आज सबका उत्साह देखते ही बनता है ।क्योंकि कान्हा का जन्मदिन भी साथ ही मनाया जा रहा है इसलिए केक भी कटवाया गया है।बधाई गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना सेठी कृष्णा नागपाल पूनम अरोरा सुनीता अरोरा रीता आनंद सुमन अरोरा बलविंदर कौर सोनिया सेठी अर्चना बब्बर रचना सक्सेना रचना आनंद मन्नो बिग पूजा नारंग आदि का सहयोग रहा।

ADVERTISEMENT

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai