BAREILLY
कस्बे में जगह जगह हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम,पुलिस रही मुस्तैद।
बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में जन्माष्टमी पर माखन मटकी फाेड़ कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कस्वे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मटकी फोड़ कार्यक्रम में काफी उल्लास लोगों में देखने को मिला
कस्बे में कई जगह मटकी फोड़ी जाती है मुख्य बाजार,लोधीनगर चौराहा,पुराना कपड़ा बाजार, स्टेशन रोड़ पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में अपार उत्साह का नजारा देखने को मिला।
कस्वे में मटकी फोड़ने के लिए युवाओं की टीम मौजूद रहीं
सबसे पहले मटकी पुराना कपड़ा बाजार अंसारी मोहल्ले में तोड़ी गई।
यहां मटकी तोड़ने वाली टीम को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया
इसी तरह का उत्साह और दूसरे चौराहों पर भी दिखा
सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल अनिल गुर्जर हेड कांस्टेबल सलीम मलिक कांस्टेबल कोशिंद्र सिंह गुर्जर कांस्टेवल कपिल चौधरी कांस्टेवल इरशाद सरवर कांस्टेबल हिमांशु तोमर आदि दल वल के साथ मुस्तैद रहे।
ADVERTISEMENT
