अमन कमेटी ने किया शोभायात्रा का स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अमन कमेटी ने किया शोभायात्रा का स्वागत

उत्तर प्रदेश/ बरेली। अमन कमेटी ने मंगलवार को एक विशाल कैंप पनवरिया जगत पुर पुलिस चौकी के पास प्रदेश कानूनी सलाहकार अच्छन अंसारी अडवोकेट की मदद से लगाया जनम अष्टमी पर दधि कांडों की शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा, मिठाई वितरण, पानी और कोल्ड ड्रिंक के साथ स्वागत किया, डा क़दीर् अहमद, नदीम इक़बाल, शाहरुख खान, मनु खां, मो क़ासिम, डा हाशिम अंसारी, मनोज भारती, दिनेश बाजपेयी, रोहित और शुभम शामिल रहे अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा क़दीर् अहमद ने इस हिंदू, मुस्लिम एकता के लिए सबका शुक्रिया अदा किया।

ADVERTISEMENT

Leave a Comment

और पढ़ें