BAREILLY
आपदा प्रबंधन पर चार दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण
बरेली । साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय तथा गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद के बीच स्थापित एम ओ यू के अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर्स की इकाइयों तथा उत्तर प्रदेश सरकार सिविल डिफेंस सर्विस, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में प्रो. चारू मेहरोत्रा, प्राचार्या गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद (स्टाफ अफसर कैजुअल्टी) के नेतृत्व में आयोजित “आपदा प्रबंधन” विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय दिवस संपन्न हुआ।
नागरिक सुरक्षा कोर बरेली की ओर से पंकज कुदेशिया, सहायक उपनियंत्रक बरेली, प्रमोद कुमार डांगर, सहायक उपनियंत्रक बरेली, दिनेश यादव, प्रभागीय वार्डन, सिविल लाइंस एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पंकज कुदेशिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें देश में अतीत में हुए उपहार सिनेमा कांड तथा गुजरात भूकंप आदि आपदाओं के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि किस प्रकार जानकारी के अभाव में इन आपदाओं में अपार जन-धन की हानि हुई l उन्होंने छात्राओं से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी। तत्पश्चात प्रमोद कुमार डांगर ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी । उन्होंने डेमो द्वारा बचाव की आपातकालीन विधियों जैसे 2 हाथ की कुर्सी, 4 हाथ की कुर्सी, इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर आदि से छात्राओं को अवगत कराया l उन्होंने सी पी आर विधि भी छात्राओं से साझा की । छात्राओं को एलपीजी सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के तरीके भी बताए गए l कार्यशाला के समापन के पश्चात स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत पंकज कुदेशिया ने स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता का महत्व बताकर उन्हें स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की तथा गंदगी को एकत्रित कर उसका निस्तारण भी किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर तथा रेंजर्स टीम की लगभग 128 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अनुपमा मेहरोत्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यशाला की संयोजिका डॉ प्रीति सिंह ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,द्वितीय इकाई द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में कार्यशाला की संयोजिका डॉ. अनीता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, प्रथम इकाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की सह-संयोजिका श्रीमती श्रद्धा मिश्रा, रोवर रेंजर्स प्रभारी एवं प्रियंका सिंह, एनसीसी अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।