BAREILLY
कैंट में निर्णायक लोधी मतदाताओं को रिझाने को सपा का दांव
पूर्व पार्षद रोहित राजपूत को कैंट विधानसभा अध्यक्ष का ताज़
बरेली : विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों में सभी दल जुटे नज़र आ रहें हैं और अपने – अपने तरीके से मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहें हैं। ऐसे में सपा भी पी.डी. ए. का नारा बुलंद कर दलित और पिछड़ी जातियों पर फोकस किये हुए हैं और इन मतदाताओं को रिझाने व पकड़ बनाने के लिए इन बिरादरीयों के नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन कर रही हैं।
इसी कड़ी में भाजपा का वोट बैंक माने जाने वाले लोध मतदाताओं में अपनी पकड़ बनाने के इरादे से लोधी नेता और कालीबाड़ी से पार्षद रह चुके पूर्व ज़िला सचिव रोहित राजपूत को कैंट विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष नामित किया गया है।
उन्हें सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश से कल लख़नऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मनोनयन पत्र सौंपा। ज्ञात हो लोकसभा चुनाव के ऐंन मौके पर कैंट विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने भाजपा का दामन थाम लिया था तभी से पार्टी बहुत सोच – विचार के बाद इस पद की जिम्मेदारी किसी को देना चाह रही थी।
आज इसी कड़ी में मनोनीत होनें के बाद जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष से मिलने पार्टी कार्यालय पहुँचे जहाँ रोहित राजपूत का जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप,महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, हरी शंकर यादव, सूरज यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान, संजीव कश्यप आदि ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।