उत्तरप्रदेश
स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम ने हटा पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति कांग्रेसी भड़के
फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश
बरेली । चौकी चौराह पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर कई महीनों से हटा दी है जिसको लेकर कांग्रेसियों ने कई बार नगर निगम में महापौर उमेश गौतम और नगर आयुक्त को मूर्ति को लगवाने के लिए ज्ञापन दिया उसके बाद भी चौकी चौराह पर मूर्ति नहीं लगी जिसको लेकर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है मंगलवार को मंडल आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त न्यायिक को महानगर काँग्रेस सिविक एण्ड सोशल आउटरीच डिपार्टमेन्ट के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चौकी चौराहा स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पूर्व संस्थापित रही प्रतिमा को शीघ्रातिशीघ्र पुनः स्थापित कराई जाए।
सुबोध जौहरी ने कहा चौकी चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा विगत लगभग पचास वर्षों से स्थापित थी। पिछले वर्ष नगर निगम द्वारा इस प्रतिमा स्थल के आस-पास सौन्द्रर्यकरण कराया गया था और प्रतिमा स्थल के चबूतरे को भी चौड़ीकृत कराया गया है, परन्तु काफी समय व्यतीत हो चुका है, लेकिन अधूरा कार्य बताकर अभी उक्त प्रतिमा को पुर्नस्थापित नहीं किया गया है।
मनोज शर्मा ने कहा कि दिनांक 14 नवम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस (जयन्ती) है। जिसे सम्पूर्ण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है दिनांक 14 नवम्बर से पूर्व इस प्रतिमा को लगा दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र सहारा, अतीक अहमद अब्बासी, रामदेव पांडे, कासिम कश्मीरी, राजेंद्र सागर, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, मनोज शर्मा, संजय सक्सेना एडवोकेट, ताराचंद चौधरी, रामपाल चौधरी, अशोक सागर, साकिब अहमद एडवोकेट, तारिक शहजाद, अनुपम गुप्ता, प्रणब मिश्रा एडवोकेट, सोनू गंगवार,एडवोकेट, चंद्रकेश सिंह, अशोक सागर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे l
