CM योगी ने की बैठक दिये दिशा निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश 

CM योगी ने की बैठक दिये दिशा निर्देश-

उत्तरप्रदेश -खान-पान की चीजों में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजें मिलना संज्ञेय अपराध, शीघ्र आएगा कठोर कानून-CM

खाद्य पदार्थों की पवित्रता सुनिश्चित करने और सार्वजनिक व्यवस्था के बारे में उपभोक्ताओं में विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी है कठोर कानून-CM

हर उपभोक्ता को अधिकार हो कि वह खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रेता तथा सेवा प्रदाताओं के बारे में आवश्यक जानकारी रख सके-CM

पहचान छुपा कर खान-पान की वस्तुओं एवं पेय पदार्थ में मानव अपशिष्ट, अखाद्य, गंदी चीजों की मिलावट में रोकने के लिए शीघ्र आएगा नया कानून..

खाद्य प्रतिष्ठान में किसी कार्मिक के घुसपैठिया अथवा अवैध विदेशी नागरिक होने की पुष्टि होती है तो इनके विरुद्ध हो कठोर कार्रवाई-CM

कानून के उल्लंघन पर कारावास और अर्थदंड का होगा प्रावधान !!

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool