विकसित भारत युवा संसद 2025, नई दिल्ली में धीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

विकसित भारत युवा संसद 2025, नई दिल्ली में धीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का सम्मान

बरेली। नई दिल्ली स्थित संसद भवन में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 में भारत के भविष्य को लेकर युवाओं की बुद्धिमत्ता, वक्तृत्व कला और दृष्टिकोण का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के 300 जिलों से आए 75,000 प्रतिभागियों में से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे धीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया। वे उन 105 फाइनलिस्ट्स में शामिल थे जिन्होंने संसद भवन के मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए धीरेंद्र सिंह ने पहले नोडल जिला स्तर पर 2,400 वक्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा की और विजयी होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। उत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय दौर में उन्होंने 240 प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया।
अपने प्रभावशाली वक्तव्य, गहन चिंतन और अटूट देशभक्ति के लिए धीरेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2025 में सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool