उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

बरेली । उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एडीएम द्वितीय को दिया जिसमें समाज की मूलभूत मांगों को प्रमुखता से उठाया गया । उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ
ने बीते 28 मार्च, 2025 को मथुरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के आधार पर इन मांगों को संकलित किया है। सफाई कर्मचारी वर्ग, जो परंपरागत रूप से भाजपा का कोर वोटर माना जाता है, उसने अपनी समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज लंबे समय से अपनी ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहा है। इनका समाधान न होने से समाज का कल्याण मुश्किल हो रहा है। संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इन मांगों पर संज्ञान लें और इनके निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाएं। ज्ञापन में छह प्रमुख मांगों को रेखांकित किया गया है, जिनमें संवैधानिक अधिकारों से लेकर रोजगार और शिक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं। संघ का कहना है कि इन मांगों का समाधान होने से पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज में खुशहाली आएगी और वे इसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे।
संघ की पहली मांग में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर अनुसूचित जाति,जनजाति के आरक्षित कोटे में उप वर्गीकरण लागू करने की बात कही गई है, जैसा कि पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में किया जा चुका है। दूसरी मांग में सेवानिवृत्ति के बाद खाली पड़े करीब 80,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अपील है। इसके अलावा, संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग ड्राइवरों का वेतन 25,000 रुपये करने, वाल्मीकि समाज को विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में अधिक प्रतिनिधित्व देने और समाज की बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी मांगें भी शामिल हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि संविदा प्रथा 2005 के बाद से स्थानीय निकायों में शुरू हुई, जिसके चलते सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की जरूरत है। संघ ने मुख्यमंत्री से इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाधान करने की अपील की है। यह कदम न केवल सफाई कर्मचारियों के हित में होगा, बल्कि वाल्मीकि समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। ज्ञापन देने बालो में राजेश कुमार ,राजेंद्र कुमार , राजेंद्र समदर्शी, विजय कुमार , मुकेश कुमार , मुनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai