बरेली। भारतीय गरीब शक्ति दल ने सुभाष नगर क्षेत्र के ग्राम करेली में और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपकर माँग करते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल 1891 से 6 दिसंबर 1956 तक बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से जानने वाले लोकप्रिय अर्थशास्त्र राजनीतिक लेखक एवं समाज सुधारक रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन काल में दलित होते आंदोलन को चलाया एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाए गए।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं सुभाष नगर क्षेत्र के ग्राम करेली में ग्राम समाज की जमीन पड़ी है उस जमीन पर लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं उस जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने की मांग करते हैं अंबेडकर पार्क प्रतिमा सहित एवं संग्रहालय की शिलान्यास किया जाए। जिससे वहां पर दलित समाज के लोग पूजा और उनकी जयंती मना सके। ज्ञापन देने वालों में मनोज विकट, संजीव सागर, श्याम सिंह ,सुरेश बाबू, अजय प्रकाश ,रणबीर सागर, सोमपाल ,धर्मपाल ,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।