बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव लोंगपुर निवासी 45 वर्षीय महिला मोहिनी देवी पत्नी भूकम पाल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया मोहिनी देवी आज सुबह दवा लेने के लिए गांव लोंगपुर घर से फरीदपुर जा रही थी। रास्ते में फरीदपुर रेलवे लाइन पार कर रही थी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मोहिनी देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। मोहनी देवी के दो लड़का दो लड़की है। परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।