Bareilly News: गली से ऑटो निकालने को लेकर दबंगों ने की मारपीट- मां बेटे घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र की गंगानगर कालोनी निवासी कुलदीप पुत्र नन्हें सिंह ऑटो लेकर जा रहा था। इस दौरान गली में दबंगों ने रोककर पिटाई कर दी। वहीं बचाने आई उसकी मां की भी पिटाई कर दी।

घायल कुलदीप ने बताया कि में ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हूं। आज सुबह ऑटो लेकर घर जा रहा था। रास्ता में दरवाजा के पास आनंद प्रकाश की स्कूटी खड़ी थी। आनंद प्रकाश बोले ऑटो देखकर निकाल और गाली देने लगे जब मैने गाली देने का विरोध किया तभी आनंद प्रकाश उनका लड़का अमित ने मारपीट शुरू कर दी। आनंद प्रकाश ने डंडा मारा अमित ने चाकू मार दिया। कुलदीप की मां शारदा देवी बचाने आई उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे मां बेटे दोनों घायल हो गए। दोनों ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर शिकायत की। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।

Leave a Comment

और पढ़ें