मधुमक्खियो ने दो पर किया हमला ,जिला अस्पताल में भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

मधुमक्खियो ने दो पर किया हमला ,जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांधी उद्यान में मधुमक्खी का छत्ता छिड़ गया , जिस वजह से गांधी उद्यान में हड़कंप मच गई। घटना में मधुमक्खियों ने दो लोगों को बुरी तरह काट लिया , इसके बाद मधुमक्खियों के दोनों घायलों को जिला अस्पताल में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पार्क में आने वाले लोगों ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद आसिफ दोनों घूम रहे थे अचानक मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ गया और मौजूद लोगों को काटने लगा । कुछ लोग जमीन पर लेट गए तो कुछ बिल्डिंग में घुस गए पर आसिफ और आरिफ को मधुमक्खियों ने बुरी काट लिया। इसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी । दोनों को पार्क से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना में घायल हुए दोनों युवकों ने बताया कि वह पार्क में घूम रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ गई । इसके बाद लोग भागने लगे पर हम दोनों पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पार्क से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आरिफ के पिता ने बताया कि उनके बेटे कंपनी गार्डन में गए थे इसी दौरान मधुमक्खियों ने उनके दोनों बेटों पर हमला बोल दिया ,जिसमें दोनों घायल हो गए । इसके बाद दोनों को उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ,जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool