बरेली। बैसाखी के उपलक्ष्य में संजय नगर गुरुद्वारे में शान ए दस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की दस्तार बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरेली के अतिरिक्त कई अन्य क्षेत्रों से भी लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक जोरावर सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शान ए दस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सिख समुदाय की आन बान और शान कही जाने वाली दस्तार के प्रति लोगों के सम्मान को बढ़ाना है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य होंगे। और सबसे अच्छी दस्तार बांधने वाले प्रतिभागियों को 24 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर की गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से शामिल होंगे। प्रतियोगिता का निर्णय 24 अगस्त को सुनाया जाएगा और विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।