Bareilly News: भात पहनाकर आ रहे भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत…दो घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। बहन के घर से भात पहनाकर घर लौट रहे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर टक्कर मार दी। जिसमें तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मझगवा सीएचसी 108 एंबुलेंस के द्वारा पहुंचया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया दो का इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया थाना सीबीगंज क्षेत्र गांव तल्फी सराय निवासी 40 वर्षीय ओमकार यादव पुत्र सिपट्टर यादव उसका चचेरा भाई दिनेश यादव और सुरेश शर्मा नगर निवासी मोती पुत्र मूलचंद यादव तीनो लोग गांव राजपुर कला अपनी बहन कुसमा देवी के घर गए थे कुसमा देवी के बेटे की शादी है । बुधवार की शाम को भात पहनाने के बाद ओमकार यादव, दिनेश यादव और मोती यादव मोटरसाइकिल के द्वारा रात में घर वापस आ रहे थे। रास्ते में अलीगंज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

जिसमें ओमकार यादव, दिनेश यादव और मोती यादव तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मझगवा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने ओमकार यादव को मृत घोषित कर दिया। दिनेश यादव और मोती यादव घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। ओमकार यादव की पत्नी सोमवती और तीन लड़के हैं। परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool