Bareilly News: तनुज श्री सम्मान से सम्मानित किए गए मोहित शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र एवं युवा मोहित शर्मा को उत्कर्ष ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बरेली द्वारा उनके सामाजिक कार्यों के लिए तनुज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान उन्हें कॉलेज परिसर के सेमिनार हॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशुतोष प्रिय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. तूलिका सक्सेना उपस्थित रहे।

कॉलेज निदेशक डॉ पंकज दीक्षित ने छात्रों को मोहित शर्मा की तरह समाज के लिए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। डॉ के.के. सिंह द्वारा भी छात्रों को जागरूक किया गया। मोहित शर्मा को सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। मोहित शर्मा पिछले कई वर्षों से रक्तदान,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता, मतदान, चिकित्सा सहायता,सड़क सुरक्षा, कोविड महामारी में जनसेवा, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार आदि सामाजिक कार्यों अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक राष्ट्रपति द्वारा एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार, उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ एवार्ड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

अभी विगत दिनों में भारत सरकार द्वारा एक बार फिर चयनित कर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से संसद भवन,नई दिल्ली में सम्मानित किया गया हैं। मोहित शर्मा नगर निगम बरेली के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हें जनपद,राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार उनके कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त हो चुका हैं। मोहित शर्मा ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को निरंतर प्रयास करने, हमेशा आगे बढ़ते रहने एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ कामिनी विश्वकर्मा, डॉ रुचि द्विवेदी, डॉ मुकेश शर्मा सहित कॉलेज के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai