Bareillydarpanindia.com
- हज यात्रा: अरकान सीखने को शिविर 28 अपैल को
- शिविर में हज यात्रियों का टीकाकरण होगा
बरेली। हज यात्रा 2025 का सफर शुरू हो रहा है,हज का फ़र्ज़ किस तरह अदा होता है,किस अरकान को कैसे कहा और कब करना है इन्ही सब बातों को सीखने के लिये ट्रेनिंग शिविर का आयोजन खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल निकट बिहारीपुर पुलिस चौकी बरेली में 28 अपैल दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से किया जाएगा,जो हजयात्री इस साल हज यात्रा पर जा रहे है वो सभी आज़मीन शिविर में शामिल होंगे,हज ट्रेनर द्वारा हज यात्रा से जुड़ी बातों और अरकान को सिखाया जाएगा।
ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी,शिविर में हज यात्रियों का टीकाकरण कर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये जायें,हज यात्रियों की सेवा में बरेली हज सेवा समिति के सेवादार मौजूद रहेंगे,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने हज यात्रियों से शिविर में पहुँचने की अपील की,उन्होंने बताया कि 7906533398 और 8476910786 पर आज़मीन ए हज राब्ता कर सकते है।
