Bareillydarpanindia.com
किराये के कमरे में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बरेली । मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने वाले युवक ने बीती रात किराए के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह होने पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेंधा पूर्वी निवासी 18 वर्षीय सदन सिंह पुत्र उल्फत सिंह ने बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र में जीजीआईसी मार्ग पर स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के घर वालों ने बताया कि सदन सिंह बरेली में बटलर प्लाजा स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और लगभग 6 महीने से वह किराए के कमरे में अकेला रहता था देर रात उसने कमरे की छत से लगे लोहे के गार्डर से चादर बांधकर फांसी लगा ली सुबह होने पर जब उसका कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर देखा तब सदन सिंह की लाश फांसी पर लटकती मिली लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
