Bareillydarpanindia.com
बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बरेली। मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा चोरी की 6 मोटर साइकिल और 1 स्कूटी बरामद की।

थाना बारादरी पुलिस टीम द्वारा 5मई की रात्रि को गस्त के दौरान चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त आरिश पुत्र सलीम निवासी हजियापुर, परवेज उर्फ बाबू जी पुत्र असलम निंवासी हजियापुर को पुलिस मुठभेड के दौरान भरतील हारुनगला रोड पर गोदाम के पास गिरफ्तार किया गया मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त आरिश पुत्र सलीम पैर में गोली लगने से घायल गया हो उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया उसके पास से 1 तमन्चा 2 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस व अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की हुई 6 मोटरसाईकिल और 1 स्कूटी बरामद की गई।
