Bareilly News : मो. अली ने 10वीं में 96 फीसदी अंक लाकर टॉप 3 में बनाई जगह, परिवार में खुशी की लहर, डॉक्टर बनने का है सपना…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

मो. अली ने 10वीं में 96 फीसदी अंक लाकर टॉप 3 में बनाई जगह, परिवार में खुशी की लहर, डॉक्टर बनने का है सपना

 

बरेली दर्पण इंडिया :  बरेली में आज का दिन बेहद खुशी और गर्व का रहा, जब बीबीएल स्कूल के छात्र मोहम्मद अली ने 10वीं कक्षा में 96% अंक प्राप्त कर टॉप 3 में अपनी जगह बनाई।

अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और ज़ीनत कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजर डॉ. क़दीर अहमद ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मो. अली ने अंग्रेजी में 92, गणित में 96, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 95, कंप्यूटर में 99 और हिंदी में 95 अंक प्राप्त किए।

मो. अली का सपना एक सफल डॉक्टर बनने का है। उनकी इस सफलता पर उनके पिता सबीह सिराज, माता शाज़िया हिना, नानी ज़ाहिदा, चाचा डॉ. आतिफ सिराज (रेडियोलॉजिस्ट), समी सिराज, शोभि सिराज, बुशरा क़दीर, शिम्मी और तेरीमा ने उन्हें मुबारकबाद दी और आगे की कामयाबी के लिए दुआ की। मो. अली के नाना डॉ. क़दीर अहमद ने उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया जो उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंचे।

Leave a Comment

और पढ़ें