Bareillydarpanindia.com
निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
बरेली। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा आयोजित निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का आज लायन्स विद्या मंदिर में समापन हो गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या वैशाली जौहरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर से निश्चित ही छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।
योग प्रशिक्षिका सर्वेश कुमारी गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्र-छात्राएं निरंतर योगाभ्यास करते रहें।
इसे भी पढ़े …Bareilly News : दस हजार की रिश्वत लेते हुए सदर तहसील का राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ पकड़ा।
योग प्रशिक्षिका ने लायंस विद्या मंदिर के प्रबंधक सतीश अग्रवाल का प्रेरणादायक सहयोग एवं प्रधानाचार्या का कुशल मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अंजू सिंह, नीलम पाराशरी, मीनाक्षी कश्यप, आरती रस्तोगी, भाग्यवती, कामना शर्मा, आयुषी देवल का सहयोग रहा संचालन गुंजन अग्रवाल ने किया।
अंत में योग प्रशिक्षिका ने संस्थान के सभी सम्मानित अधिकारीगण दिव्यरंजन,महेंद्र पाठक,शिवम गुप्ता, राधा शर्मा, जगदानंद झा दिनेश मिश्रा के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
