Bareillydarpanindia.com
दस हजार की रिश्वत लेते हुए
सदर तहसील का राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ पकड़ा
बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने बरेली सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक को मंगलवार दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बरेली के थाना इज्जतनगर में राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली मण्डल बरेली यस पाल सिंह ने बताया की मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम प्रभारी इश्तियाक वारसी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के अन्य सदस्य गण के साथ राजस्व निरीक्षक रिठौरा तहसील सदर जनपद बरेली नरेन्द्र पाल गंगवार निवासी ग्राम मुड़िया तेली थाना नवावगंज जनपद बरेली को मंगलवार सायंकाल रिश्वत के रूप में 10,000/- रुपये लेते हुये कस्वा रिठोरा स्थित ईदगाह के निकट लगभग 100 मीटर पूरव तिराहे पर रंगे हाथ पकड़े लिया।
उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता पूरनलाल शर्मा निवासी रिठोरा जनपद बरेली के खाता संख्या 602 का गाटा संख्या 462 तथा खाता संख्या 603 का गाटा संख्या 461 स्थित कस्वा रिठोरा की कृषि भूमि की पैमाइश के एवज में राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र पाल गंगवार द्वारा रिश्वत के रूप में रुपये 10,000/- रुपये लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा । अभियुक्त नरेन्द्र पाल गंगवार राजस्व निरीक्षक तहसील सदर जनपद बरेली के विरुद्ध थाना इज्जत नगर जनपद बरेली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
