Bareilly News : नगर निगम ने चलाया कुतुबखाना से चौपला तक अतिक्रमण अभियान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

नगर निगम ने चलाया कुतुबखाना से चौपला तक अतिक्रमण अभियान

बरेली । शहर में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम कुतुबखाना से चौपला चौराह तक चलाया अतिक्रमण अभियान जिसमें प्रवर्तन दल साथ में रहा।

नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार गंगवार ने बताया कुतुबखाना से चौपला रोड पर शिकायत आ रही थी कि रोड किनारे अतिक्रमण होने की वजह से रोड पर जाम लग रहा है इसलिए कुतुबखाना से चौपला चौराह तक अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है साथ सड़क की साइडों में लगे बेनर होडिंग भी हटाए जा रहे हैं लोगो को हिदायत दी कि दुकानों के सामने अतिक्रमण नहीं करे नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool