Bareilly News : कई दिनों से लापता चार किशोर दिल्ली से बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

चार लापता किशोर दिल्ली से बरामद

बरेली । कई दिनों से लापता चल रहे चार किशोरों को पुलिस ने दिल्ली के एक सुधार आश्रय गृह से बरामद करते हुए उनके परिजनों के हवाले कर दिया


सीबीगंज थाने के गांव मथुरापुर निवासी रोहित पुत्र वीरेंद्र और उसके दोस्त ऋतिक पुत्र संजय, विजय पुत्र धारा सिंह,आयुष पुत्र सुनील कुमार को पुलिस ने आज उनके घर वालों के हवाले कर दिया रितिक की मां गुड्डी में 11 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव के ही रहने वाले भगवान दास और ऋतिक पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने बेटे रोहित और उसके दोस्तों को अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर को तलाशने की कोशिश की तो उन्हें दिल्ली के रेन बसेरा शहरी आश्रम सुधार बोर्ड से बरामद कर लिया पूछताछ के दौरान बरामद किए गए किशोरों ने बताया कि वह स्वयं ही लाल किला देखने को घर से निकले थे पुलिस ने आज चारों किशोर को उनके परिजनों के हवाले कर दिया

Leave a Comment

और पढ़ें