Bareilly News : मंदिर में दर्शनार्थियों से अभद्र व्यवहार करने वाले महंत ने लगाए झूठे आरोप , डीएम से की शिकायत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

मंदिर में दर्शनार्थियों से अभद्र व्यवहार करने वाले महंत ने लगाए झूठे आरोप , डीएम से की शिकायत

 

बरेली । रामगंगा के पास बने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर के महंत द्वारा भक्तों से की गई अभद्रता के विरोध में श्री राम गंगा आरती आयोजन समिति के आशु अग्रवाल , अमित भारद्वाज , पंकज मिश्रा , विशाल मेहरोत्रा ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई और जांच कराने की मांग की।

राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा संचालित श्री राम गंगा आरती आयोजन समिति के अमित भारद्वाज ने बताया 20 मई को ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विगत वर्षों की भांति हम कुछ नगर के श्रद्धालु जो वहां वानर सेवा व मंदिर में हनुमान चालीसा करने गए थे साथ में हर बार की तरह नगर के कई प्रतिष्ठित लोग भी थे। हम लोग लगातार वानर सेवा हनुमान चालीसा, गंगा आरती के वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे, जिसके साक्ष्य सोशल साइट्स पर उपलब्ध हैं इससे लोग प्रेरित होते थे तो इस बार कुछ पत्रकार बंधु भी प्रेरित होकर दर्शन करने और वानर सेवा हेतू हनुमान मंदिर आए हुए थे। वानर सेवा और हनुमान चालीसा के बाद उन पत्रकारों ने मंदिर की प्राचीनता एवं लेटे हुए हनुमान जी के बारे में जानकारी ली और कहा कि यहां पर इतना विशिष्ट मंदिर है परंतु फिर भी यहां भक्त लोग कम क्यों आते हैं इस बात पर तथाकथित मंहत भड़क गया और अभद्रता करने लगे और मंदिर जीर्णोद्धार में अग्रणी योगदान देने वाले विधायक जी को भी अपशब्द कहे तब हम लोगों ने इसका विरोध किया जिसकी सारी रिकार्डिंग हमारे पास है।

मंदिर में हम श्रद्धालुगण 2006 से आ रहे हैं जब वहां पर पहुंचने का रास्ता भी बड़ा दुर्गम था। वर्ष 2017 में बिथरी विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल जी भी हमारे आग्रह पर वहां पहुंचे थे। हमने विधायक जी से भी मंदिर के सौंदर्याकरण का अनुरोध किया था। माह जुलाई 2023 में वर्तमान बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा भी हमारे आग्रह पर वहां आये और हमने उनसे भी मंदिर के जीर्णोद्धार और गंगा जी के घाट के सौंदर्गीकरण का अनुरोध किया था। विधायक जी ने तत्परता दिखाई और मंदिर एवं गंगा जी के घाट के सौंदर्याकरण हेतु राशि स्वीकृत कराई।

आशु अग्रवाल ने बताया जब हम लोग मंदिर के बाहर नशेबाज महंत के आक्रामक व्यवहार पर चिंतन कर रहे थे तब वहां से गुजर रहे अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने नाम छुपाये रखने की शर्त पर जानकारी दी कि जब से मंदिर के जीर्णोद्धार की खबर फैली है महंत जी ने कुछ संदिग्ध भूमाफियाओं से सांठगांठ कर ली है आये दिन यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इनकी मोबाइल की काल डिटेल चेक की जाए तो इस आरोप की सत्यता परखी जा सकती है, इसी कारण इनके व्यवहार में ऐसा बदलाव है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। मंगलवार की घटना से यह सिद्ध भी होता है। जिला अधिकारी से मांग की है कि उचित जांच करवा कर ऐसे ढोंगी नशेबाज साधू को उचित दण्ड दिलाएं ताकि मंदिरों में श्रद्धालू बिना डर के जा सकें। शिकायत करने बालों में अमित भारद्वाज आशु अग्रवाल, सचिन श्याम भारतीय , राजू उपाध्याय प्रियंका कपूर, विशाल मेहरोत्रा, दीपक पाठक, गिरीश कपूर, पंकज मिश्रा, बेवी शर्मा , कुमेंद्र गंगवार , लवलीन कपूर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool