Bareillydarpanindia.com
जंगली कुत्ते ने किया हमला 4 बच्चे घायल और एक बकरी को खा गया कुत्ता
बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव टाह प्यारी में जंगली कुत्ता ने हमला कर दिया जिसमें चार बच्चे घायल हो गए और एक बकरी को भी शिकार बना लिया घायलों में एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों ने बताया 5 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल हननान गांव में घर के पास खेल रहा था उसी दौरान जंगली कुत्ता ने उसके सिर पर हमला कर दिया मोहम्मद अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए उसे नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया बहा से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया मोहम्मद अब्दुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं । उन्होंने यह भी बताया गांव में चार बच्चों को कुत्ता ने काटा है गांव के ही अमजद का बच्चा भी घायल है मुन्ने शाह की बकरी को जंगली कुत्ता खा गया गांव में बाकी घायल बच्चों के नाम नहीं मालूम है। जंगली कुत्ता बच्चों को काटने के बाद जंगल में भाग गया। गांव में दहशत का माहौल है
