Bareillydarpanindia.com
बढ़ती गर्मी में जनता में बटवा रहे निःशुल्क पानी को चैक करने पहुँचे पार्थ गौतम
बरेली। बढ़ती गर्मी को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह मेयर उमेश गौतम के पुत्र पार्थ गौतम द्वारा चलाए जा रहे पार्थ फाउंडेशन ने शहर में 15 जगह निःशुल्क जल सेवा के लिए ठेले लगाए हैं जिनमे डिस्पोजन गिलास में जनता को शीतल जल दिया जा रहा है। पार्थ का कांफिला पूरे शहर में इसको चैक करने घूमा कलेक्ट्रेट गेट के सामने लगे कैम्प पर पार्थ गौतम ने खुद पानी पी कर चैक किया।
उन्होंने बताया कि टोटल मिर्नलर वाटर का प्रयोग किया जा रहा है। कई जगह संस्थाओं ने वाटर कूलर लगवाए हैं जो प्याऊ बंद है या खराब है जिस पर पार्थ ने कहा कि उनको सही करवाना चाहिए अगर किसी चीज में जरूरत है तो उनसे संपर्क करें वह हमेशा अपने पिता की तरह जनता के लिए खड़े हैं।
