Bareillydarpanindia.com
कालेज में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी की हुई स्वास्थ्य जांचे
कालेज में चौथे दिन सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी
बरेली । बरेली कॉलेज बरेली में नौकरी से हटाए गए सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुक्रवार चौथे दिन भी जारी है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के निर्देश पर चिकित्सीय टीम धरना स्थल पहुंची और भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी के स्वास्थ्य की जांच की, कर्मचारी की तवियत बिगड़ रही है लेकिन अभी तक कालेज प्रबंधन और जिला प्रशासन से कोई भी मिलने नहीं आया इस पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम कल सिटी मजिस्ट्रेट बरेली से दोपहर 12बजे मुलाकात कर कर्मचारियों की मांग निस्तारित कराने का आग्रह करेंगे। आज भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी के साथ कर्मचारियों में आलोक, संजीव अरविंद रघुवीर सहित सभी कर्मचारियों के साथ पूरनलाल मसीह एवम् हरीश मौर्य भी मौजूद रहे।
