Bareilly News: बरेली कॉर्पोरेट लीग में ज़ारिया कलेक्शन ने एक्सप्लोर इलेवन को हराया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

बरेली कॉर्पोरेट लीग में ज़ारिया कलेक्शन ने एक्सप्लोर इलेवन को हराया

बरेली। डी जी इंफ़्रा ग्रुप के तत्वाधान में श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉर्पोरेट लीग में आज ज़ारिया कलेक्शन व एक्सप्लोर इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमे एक्सप्लोर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ज़ारिया कलेक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत बिष्ट के 43, सय्यद तौसीफ़ 42 व एस के चौधरी के 41 रनों क़ी मदद से 20 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य एक्सप्लोर इलेवन के समक्ष रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सप्लोर इलेवन की टीम ने ऋषि सागर के 45 रन व अमित वर्मा के 26 रनों की मदद से 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी और ज़ारिया कलेक्शन ने यह मैच 48 रन से जीत लिया।

ज़ारिया कलेक्शन की ओर से नासिर,इरफ़ान घोसी व रियाज़ अफरीदी ने 2-2-2 विकेट लिए। नासिर रज़ा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर एस आर एम एस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति,शशांक रस्तोगी,रियाज़ अफरीदी,शुभम कौशिक,अतुल यादव,जारिया कलेक्शन के मालिक ज़हीर उद्दीन,शाहज़ेब अंसारी आदि उपस्थित रहे।आज के मैच के अंपायर संदीप पाल व पिंटू सिंह थे तथा स्कोरिंग अनूप गुप्ता ने की।
कल का पहला मैच गंगा पॉली कैब व बियर कैफ़े तथा दूसरा मैच आर सी सी व प्रो स्ट्राइकर्स के मध्य खेला जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai