Bareillydarpanindia.com
जुगाड वाहन की टक्कर से मजदूर हुआ गम्भीर रूप से घायल कट गई हाथ की तीन उंगली
बरेली । बरेली के थाना विशारत गंज क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग निवासी मजदूर 70 वर्षीय मुख्तियार अहमद पुत्र अलताब गनी को जुगाड़ वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को मझगवा सीएचसी में भर्ती कराया जहा उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जहा घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
गांव बेहटा बुजुर्ग के निवासी परिजनों ने बताया की मुख्तियार अहमद तांगा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है शुक्रवार की सुबह को तांगा लेकर विशारत गंज के रेलवे फाटक के पास बन रहे मकान से सटरिंग का सामान लेने गए थे जहा फर्रा उठाते समय नशे की हालत में तेज रफ्तार में आ रहा था उसने मुख्तियार को टक्कर मार दी मुख्तियार का हाथ जुगाड़ वाहन में फंस गया काफी दूर तक मुख्तियार खिचड़ते हुए चले गया वही पब्लिक ने जुगाड़ वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घायल मुख्तियार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है उनकी हाथ की तीन उंगली खराब हो गई , डॉक्टर ने ऑपरेशन करके तीन उंगलियों को निकाल दिया है।और और वही कमर में भी गंभीर चोट आई है।
