Bareilly News : साइबर ठगो ने युवक के खाता से निकाले 3,33,710 रुपए।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

साइबर ठगो ने युवक के खाता से निकाले 3,33,710 रुपए

पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत 

बरेली। एक पीड़ित के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपए उड़ा दिए जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व साईबर क्राइम को की गई है। थाना बारादरी के कटरा चाँद ख़ाँ निवासी कौशल मौर्या पुत्र सियाराम मौर्य ने बताता की उसने लगभग 15 दिन पूर्व इंड्सलैंड बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसकी लिमिड 3 लाख 36 हजार थी। पीड़ित ने बताया कि 28 मई को एक कॉल आई जिसमें उक्त व्यक्ति ने कहा की आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड इस्माल नहीं किया है इस लिए 450 रुपए चार्ज कटेगा।

तब पीड़ित ने कहा कि कार्ड जारी करते उस वक्त बताया था कि कोई चार्ज नहीं कटेगा इतना कहते ही कॉल कट गई। बाद में मोबाइल के मैसेज से पता चला कि चार बार मे 3 लाख 33 हजार 710 रुपए कट गए हैं जो वन मोबिकविक एप से कटे हैं। पीड़ित ने मांग की है कि रुपए निकालने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पर कार्यवाही की जाए व पैसा वापिस दिलवाया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें