बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया कि 18 ,19 और 20 अगस्त को होने वाले दरगाह आला हजरत के उर्स में खुले में मीट पकाया जाता है जिसे हम विरोध करते हैं। मालूम हो कि जिस स्थान पर मीट पकाया जाता है उसके आसपास रघुनाथ जी का मंदिर ललिता मां का मंदिर ,बांके बिहारी मंदिर स्थित है और आसपास घनी हिंदू आबादी भी है जिस हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को श्रीगंगा रानी शोभायात्रा भी निकालनी है एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए किसी को कोई धार्मिक चोट नहीं पहुंचनी चाहिए इसलिए हम यह मांग करते हैं कि यात्रा के दौरान खुले में मीट हिंदू धर्म की भावनाओं को कोई ठेस न पहुंचे और आपसी सौहार्द बना रहे।
इसके अलावा नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने विकास मल्होत्रा के नेतृत्व में एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान करने के उद्देश्य से फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं अभी फेसबुक पर दीपक मौर्य नाम के व्यक्ति द्वारा गणेश व पार्वती जी का अपमानजनक पोस्ट डाला गया है। मालूम हो कि हम हिंदू धर्म के मानने वाले लोग देवी देवताओं को मानते हैं उनकी आस्था में विश्वास रखते हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जो हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं पोस्ट भी डाली गई है जिसमें कुछ मनुवादियों को आतंकी बताया गया है लिखा है कि इनके कारण ही आरक्षण रुका हुआ है।
छत्तीसगढ़ में 27 परसेंट आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले आदित्य तिवारी कुणाल शुक्ला, पुनेश्वर मिश्रा, पुष्पा पांडे,, अखिल मिश्रा गरिमा तिवारी है। नाथनगर के राजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने ऐसा शिक्षा अनुरोध किया है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो फेसबुक पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डाल रहे हैं। शिकायत करने बालों में मुनीश कुमार, विकास मेहरोत्रा, विवेक कक्कड़ ,लवलीन कपूर , बृजपाल सिंह , मनोज कुमार, अभय भटनागर एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
