Bareilly News: नकबजनी और चोरी करने वाला अपराधी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने गश्त के दौरान नकबजनी और चोरी की वारदातों में लिप्त एक अपराधी को अवैध असलहे के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओमपाल पुत्र मंगली निवासी ग्राम इटोरिया, थाना फतेहगंज पूर्वी, उम्र करीब 45 वर्ष, के रूप में हुई है।

पुलिस ने रात्रि में उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल सत्यवान की टीम ग्राम बरगवां के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ओमपाल को 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके खिलाफ पहले चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट से जुड़े तीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें