Bareilly News: शास्त्री मार्केट का लेंटर गिरने से व्यापारियों में आक्रोश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बारिश के चलते शास्त्री मार्केट की दुकानो की गैलरी की छत बृहस्पतिवार को गिर गई थी। उसके संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने पार्षद राजेश अग्रवाल को मौके पर बुलाया। स्थानीय दुकानदारों ने उनको बुधवार को भी संपर्क किया था और वीडियो भेजी थी कि किसी भी समय मार्केट की दुकानों की छते गिर सकती हैं और बृहस्पतिवार को अगले दिन यह घटना घटित हो गई।

पार्षद राजेश अग्रवाल ने मौके पर दुकानदारों की समस्याएं सुनी और उनकी छतो की हालत देखी , दुकानदारों ने बताया 1970 मैं यह मार्केट बनी थी तब से लेकर आज तक नगर निगम ने एक रूपये का काम नहीं कराया यदि दुकानदार छत की रिपेयर करता है तो क्षेत्रीय इंस्पेक्टर नगर निगम का बदतमीजी करते हैं और मोटी रिश्वत लेकर जाते हैं पिछले 10 सालों से एप्लीकेशन दे रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ और किराया बढ़ाने की धमकी अलग मिलती रहती है।

राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम किसी कीमत पर दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे सभी क्षतिग्रस्त दुकानों का लिटर फिर से पढ़वाएंगे नगर निगम को शर्म नहीं आती कि 55 साल से किराया ले रहे हैं ना टॉयलेट है ना पार्किंग है ना सड़के हैं ना सफाई है और बिल्डिंग अलग क्षतिग्रस्त हो गई है राहगीरों और दुकानदारों का जीवन बहुत ही असुरक्षित है लेकिन नगर निगम जनहित की अवहेलना करता है जो बर्दाश्त नहीं होगा , नगर निगम जाकर व्यापारियों का पक्ष रखेंगे और उनके क्षतिग्रस्त लिटर नये डलवाए जाएंगे। पार्षद राजेश अग्रवाल ने गुस्सा प्रकट किया की नगर निगम ने मौके पर एक छोटा बैनर टांग दिया इससे उसकी जिम्मेदारी पूरी होती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool