मुरादाबाद -कांवड़ यात्रा के दौरान रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है।
इसके चलते यात्रियों को 12 से लेकर 48 रुपये का अधिक किराया चुकाना होगा। मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान आरटीओ दफ्तर के पास अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है।

सावन माह में कांवड़ यात्रा को देखते हुए होने वाले रूट डायवर्जन के कारण रोडवेज बसों का सफर महंगा हो जाएगा।
रोडवेज बसों का किराया 12 रुपये से 48 रुपये तक बढ़ जाएगा।
वहीं आरटीओ ऑफिस के पास अस्थाई बस अड्डा बनाकर मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो की बसों का संचालन किया जाएगा।
रूट डायवर्जन 19 जुलाई से लागू हो जाएगा।
परिवहन निगम ने डायवर्जन के कारण बसों के बढ़े किराये को बुधवार को जारी कर दिया है।
कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन होने पर यात्रियों को मेरठ, दिल्ली, बिजनौर, देहरादून, अमरोहा आदि रूटों पर साधारण बसों का किराया 12 रुपये से लेकर 48 रुपये तक अधिक देना पड़ेगा।
रूट डायवर्जन के दौरान सभी बसें आरटीओ के पास बने अस्थाई बस अड्डे से चलेंगी।
मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली बसें बुलंदशहर होकर जाएंगी।
वहीं हरिद्वार जाने वाली बसें नगीना होकर, अमरोहा जाने वाली बसें कैलसा बार्डर होकर और देहरादून जाने वाली बसें नूरपुुर होकर जाएंगी।
रूट बदलने से समय अवधि बढ़ जाएगी।
बसों की दूरी व किराया रुपये में
रूट का नाम वर्तमान किराया बढ़ा किराया वर्तमान दूरी बढ़ी दूरी
मुरादाबाद से आनंद विहार 289 311 169 202
मुरादाबाद से मेरठ 198 246 131 181
मुरादाबाद से सहारनपुर 335 375 236 265
मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर 215 254 157 187
मुरादाबाद से बिजनौर 134 175 97 126
मुरादाबाद से अमरोहा 63 75 44 53
देहरादून व हरिद्वार जाने वाली बसों का किराया रुपये में
रूट का नाम वर्तमान किराया बढ़ा किराया वर्तमान दूरी बढ़ी दूरी
मुरादाबाद से हरिद्वार 246 282 168 197
मुरादाबाद से देहरादून 362 398 232 261
नगीना होकर देहरादून व हरिद्वार जाने वाली बसों का किराया
रूट का नाम वर्तमान किराया बढ़ा किराया वर्तमान दूरी बढ़ी दूरी
मुरादाबाद से हरिद्वार 258 रुपये 295 रुपये 172 201
मुरादाबाद से देहरादून 374 रुपये 411 रुपये 236 265
