हादसा:बाल बाल बचे लोग, मस्जिद पर गिरा विद्युत पोल,नमाज़ के लिए जुट रहे थे लोग, मच गई भगदड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बरेली दर्पण INDIA 

 

उत्तर प्रदेश /मुरादाबाद ।  गुइंयाबाग इलाके की नूरुल कुरान मस्जिद पर बिजली का खंभा गिर गया। इससे ऊपरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान लोग नमाज के लिए एकत्र हो रहे थे।

मुरादाबाद के मस्जिद में गिरा बिजली का पोल – फोटो :

 

गलशहीद बिजलीघर से जुड़े गुइंयाबाग इलाके में नूरुल कुरान मस्जिद पर शुक्रवार दोपहर बिजली का खंभा गिर गया।

घटना दोपहर साढ़े 12 बजे की है।

आसपास के लोग जुमे की नमाज के लिए जुट रहे थे। इसी बीच 11 हजार की विद्युत लाइन का खंभा गिरने से वहां भगदड़ मच गई।

मस्जिद की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। गनीमत रही कि अंदर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

 

इस बीच मस्जिद के आसपास बने घरों से लोग बाहर आ गए, क्योंकि 11 हजार की लाइन घरों के नजदीक से होकर गुजर रही है। लोगों का कहना है. कि उन्होंने विद्युत निगम को पत्र लिखकर क्षेत्र के जर्जर खंभे बदलने की अपील की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

स्थानीय निवासी फैजान, अब्दुल सलीम आदि ने कहा कि जेई व एसडीओ लोगों की शिकायत नहीं सुनते हैं। शुक्रवार को घटना होने पर लोगों ने विद्युत निगम के एसई मुनीश चोपड़ा को व्हाट्सएप के जरिये सूचना दी।

 

आधे घंटे के अंदर विद्युत कर्मी वहां पहुंचे और लाइन बंद कराई। दोपहर दो बजे के बाद काम शुरू हुआ। क्षेत्र के लोगों को रात नौ बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

नौशे मियां की मस्जिद के पास भी गिर सकता है.खंभा

कटघर बिजलीघर से जुड़े नौशे मियां की मस्जिद के पास भी एक खंभा जर्जर स्थिति में है। लोगों ने पत्र लिखकर विद्युत निगम से अपील की है कि इसे बदला जाए।

 

इसके बावजूद निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब गुइयां बाग में खंभा गिरने के बाद विद्युत निगम नौशे मियां की मस्जिद के पास भी जर्जर खंभों की मरम्मत कराने का दावा कर रहा है।

 

बुद्धि विहार में चार घंटे गुल रही बिजली…

बुद्धि विहार में शुक्रवार को चार घंटे बिजली गुल रही।दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक लोगों का गर्मी में बुरा हाला रहा। जेई ने बताया कि डीपी यादव चौराहे के बाद एरियर बंच केबिल खराब होने के कारण उसे बदला गया।

 

फाल्ट होने के कारण रोज रात में एबीसी जलकर गिर जाती थी। शुक्रवार को शटडाउन लेकर इसे ठीक कर दिया गया। अब लोगों को रात में बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बिजली विभाग का क्या कहना है यह भी जानिए…

गुइयां बाग में मस्जिद पर बिजली का खंभा गिरने का मामला संज्ञान में है। स्टाफ को भेजकर मरम्मत करा दी गई।  शनिवार को अन्य इलाकों में भी जर्जर खंभों को चिह्नित कराएंगे। इसके बाद उन्हें बदलवाने का प्रयास करेंगे। – पीपी सिंह, अधिशासी अभियंता

Leave a Comment

और पढ़ें