bareillydarpanindia.com
आंवला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ट्यूबवेल पर सोने गया था इकलौता बेटा था
उत्तर प्रदेश/बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के बिलोरी गांव में एक किसान के बेटे का संदिग्ध हालत में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया शव की पहचान राघव 17 के रूप में हुई है जो अपने पड़ोसी गांव अडूपुरा के ट्यूबवेल पर गया था परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी आंवला थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव के निवासी अशोक ने बताया कि उनका इकलौता बेटा राघव रविवार को अडूपुरा गांव में ट्यूबवेल पर गया था और रात को वही सो गया सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि राघव चारपाई पर अचेत पड़ा है जब जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सब की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आंवला इंस्पेक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच शुरू कर दी गई है
राघव दो बहनों का इकलौता भाई था भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह इस हादसे की सच्चाई जानने के लिए परेशान है











