अब्दुल रऊफ खान की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अब्दुल रऊफ खान की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश/ बरेली। सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं महान विचारक स्वर्गीय मौलाना अब्दुल रऊफ खान साहब की पुण्यतिथि पर रोटरी भवन में एक गोष्ठी का आयोजन संस्था की अध्यक्ष इमराना हुसैन ने किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों को संस्था की ओर से शाल पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के कार्यक्रम में आए गोपाल विनोदी ने मौलाना अब्दुल रऊफ खान की स्मृति में संस्था की एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुल रऊफ खान एक महान स्वतंत्रता सेनानी और सच्चे देशभक्त थे उनके देश व समाज हित में तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महान कार्यों को नकारा नहीं जा सकता। आज देश के नागरिक ऐसे महान व्यक्ति से प्रेरणा लेकर और उनके महान कार्यों पर अमल करके देश और समाज की सेवा कर सकते है। उन्होंने महिला शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए बरेली में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना पर बल दिया जिससे नारी शिक्षा के क्षेत्र में तीव्रता के साथ प्रगति हो सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए वह स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से सकारात्मक कदम उठाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अखिल भारतीय सर्वजन विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सर्वत हुसैन हाशमी ने सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती इमराना हुसैन द्वारा देश व समाज हित में किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से संस्था महिलाओं के उत्थान हेतु एवं नारी उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसके इस योगदान की सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रशंसा की जानी चाहिए। जिस तरह से बच्चों एवं महिलाओं की शिक्षा के लिए सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी अपने कार्यो को अमली जामा पहना रही है आने वाले समय में निश्चित रूप से संस्था का यह योगदान मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष इमराना हुसैन ने सभी गणमान्य नागरिकों का संस्था की ओर से हार्दिक स्वागत और उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी मौलाना अब्दुल रऊफ खान की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक , सकारात्मक एवं सहयोगात्मक तरीका अपनाएगी ।उन्होंने महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में नारी की जो दुर्दशा है उसके लिए गंभीर रूप से चिंतन करके नारी सुरक्षा के प्रति व उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के प्रति सभी वर्गों एवं समुदाय के लोगों को मिलजुल कर सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आना होगा ।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, समाजसेवी एस के मेंहदी, हाजी कासिम कश्मीरी, मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, डॉ कदीर अहमद, अमन कमेटी के प्रदेश सलाहकार मोहम्मद कासिम, आरिफ कुरैशी, आर डी पांडे , जैड खान एडवोकेट, तथा संस्था से जुड़ी अनेक महिला पदाधिकारियों को शाल पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

ADVERTISEMENT

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool